अपने बच्चों की सफलता पर हर माता-पिता का सीना गर्व से फूल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें सब इंस्पेक्टर बनने के बाद एक बेटी अपने माता-पिता के सामने आ गई।
बेटी को पुलिस की वर्दी में देख माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां ने बेटी को गले से लगाया तो पिता ने उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीडियो को मोनिका पूनिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो को अब तक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो की डिटेल में उन्होंने लिखा,
इसमें मैं अपने परिवार का रिएक्शन आपके साथ शेयर कर रही हूं। मेरे माता-पिता को मेरा पहला उपहार। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में
आपको बताते चले कि मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। अपने वीडियो में, उन्होंने दिखाया कि जब उनके माता-पिता ने उन्हें पहली बार सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में देखा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोनिका अपनी मां के सामने जाती हैं मां उन्हें गले से लगा लेती हैं। वह कहती हैं ‘स्टार लग गए मेरी बेटी को’। जिसके बाद मोनिका अपने पापा के सामने पहुंच जाती है। पिता खेत छोड़ रहे हैं। बेटी को यूनिफॉर्म में देखकर वह भी खुश हो जाते हैं और कहते हैं, मुझे अपनी बेटी को देखकर बहुत गर्व हो रहा है।
वहीं मोनिका के पिता आगे कहते हैं कि आप लोग भी अपनी बेटी को घर से निकाल कर अपने जैसा बना लो। उन्होंने बेटियों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने का संदेश दिया। मोनिका के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, उन्होंने 20 से ज्यादा सरकारी परीक्षाएं पास की हैं।
वह अपने यूट्यूब चैनल पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियां और टिप्स शेयर करती रहती हैं। यहां उनके 60 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यह चैनल उन्होंने अगस्त 2022 में ही बनाया था।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…