बोतल में पानी का सैंपल लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे लोग, अधिकारियों पर जमकर बरसे

0
322
 बोतल में पानी का सैंपल लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे लोग, अधिकारियों पर जमकर बरसे

Faridabad: वार्ड-10 के ए ब्लॉक में गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोग मंगलवार की सुबह गंदे पानी को बोतल में नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और निगम आधिकारियों के खिलाफ जमकर बरसे। इस दौरान गुस्साए लोगों ने बताया कि वार्ड- 10 की पानी की पाइप लाइन जगह-जगह से टूटी पड़ी है और इसमें सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर घरों तक पहुंच रहा है। इसके कारण लोग भयानक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन नगर निगम अधिकारी इसको देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड- 10 में पिछले एक माह से पीएनजी पाईप लाईन डाली जा रही है। गैस की पाईप लाईन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई। तभी खुदाई के दौरान सीवर और मीठे पानी की पाइपलाइन जगह जगह से टूट गई और अब घरों में साफ और सीवर का गंदा मिक्स होकर पहुंच रहा है। जिसका लोग इस्तेमाल करने को मजबूर है। संबंधित मामले को लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम को 9 मार्च को लिखित में शिकायत दी। लेकिन दस- बारह दिन बीतने के बाद भी हालात बद से बद्तर है।

क्या कहना है निगमायुक्त का
वार्ड 10 की समस्या का एक दो दिन के भीतर समाधान करवा दिया जाएगा। अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर भेजकर डैमेज हुए सभी पानी और सीवर की लाइनो को दुरुस्त करवाया जायेगा और इलाके में निगम 48 घंटे के अंदर टैंकर भेजकर पानी की सप्लाई करवाई जायेगी।
– जितेंद्र दहिया, निगमायुक्त नगर निगम फरीदाबाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here