Faridabad: ‘विश्व जल दिवस’ पर सेक्टर-8 थाने में बुधवार को मुख्य अतिथि डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल ने रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया और अवेयरनेस वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एसीपी मोनिका महिला सुरक्षा, एसीपी मुनीश सहगल बल्लबगढ़ एसएचओ सेक्टर-8 नवीन कुमार,एसएचओ साइबर क्राइम बल्लभगढ़ जॉन इंस्पेक्टर नवीन कुमार, तीनों महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता, इंस्पेक्टर माया, इंस्पेक्टर इंदु बाला और दुर्गा शक्ति की टीम एवं गुड ईयर मैनेजमेंट के ओशो, अमित व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान डीसीपी मुख्यालय ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने प्रत्येक जॉन में महिला थाना खोले है और तीनों जॉन में दो-दो महिला सुरक्षा के लिए डीएसआरएफ की कुल 6 टीम लगाई हुई है। दुर्गा शक्ति टीम को स्पाई कैमरे भी दिए जाएगे जो मंनचलो पर काबू किया जा सके। प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेक्स बनाई है जिसके लिए दो पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए है। महिला शोषण की शिकायत आप किसी भी थाने में दे सकते है।
थाना सेक्टर 8 में आदर्श नगर व शहर बल्लबगढ़ में गुडईयर कंपनी द्वारा बनाए गए हार्वेस्ट सिस्टम का भी उद्घाटन किया गया। अवेयरनेस वैन फरीदाबाद के सभी कॉलेजों, स्कूलो, यूनिवर्सिटीयों व मार्किट में जाएगी। इस वैन से समय समय पर महिला विरुद्ध, अपराध ,नशा तस्करी व रोड सेफ्टी यातायात नियमों के संबंध में जागरुक करेगी। दुर्गाशक्ति की टीम प्रत्येक दिन अपने अपने एरिया में नम्बर से अवेयरनेस वैन को साथ ले जाकर लोगो में अवेयरनेस फैलाने का काम करेगी।