रोहतक से फरार तीन आरोपियों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

0
338
 रोहतक से फरार तीन आरोपियों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad: क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में सुनील, चांद और आकाश का नाम शामिल है। तीनों आरोपी मूल रुप से रोहतक की शिवाजी कॉलोनी के रहने वाले थे और आरोपी फरीदाबाद में किराए के कमरे में रह रहे थे।

क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों आरोपियों को थाना सेक्टर-8 से अलग-अलग स्थानों से काबू किया है। आरोपियो की तलाशी लेने पर 3 बटनदार चाकू बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियो ने रोहतक में आपसी रंजिश के चलते एक झगडा कर दिया था। जिसकी पीड़िता ने शिकायत दी और आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज हो गया था। आरोपियो ने शिकायतकर्ता से बदला लेने के लिए चाकू से हमाल कर घायल कर दिया था। आरोपी सुनील के खिलाफ झज्जर और रोहतक थाने में 2 मामले दर्ज है। आरोपी चांद और आकाश के खिलाफ रोहतक में लडाई-झगडे में मामला दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here