Faridabad: फरीदाबाद के ग्रीन बेल्ट पर हर साल लाखों पेड़ पौधे लगाए जाते हैं। लेकिन यह पेड़ कागजों तक ही सीमित रहते है। क्योंकि देखभाल के अभाव में या तो पौधे सूख जाते हैं या कभी लगाए ही नही जाते। अधिकारी और कर्मचारी प्रशासनिक तंत्र द्वारा पार्कों और वीआईपी क्षेत्रों में लगे पौधों की तो भूले भटके सुध भी ले लेते है। लेकिन डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट पर लगे पौधों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। इन पौधों को या तो जानवर खा जाते हैं या डिवाइडर पर डाले जाने वाले कूड़े के कारण वह सूख जाते हैं। ऐसे में इन पौधों को लगाने और उनकी देखभाल करने का बीड़ा अब एबीबी कंपनी ने उठाया है।
एबीबी कंपनी की ओर से पौधों की देखभाल करने वाले सूबेदार मेजर प्रयाग राज ने बताया कि फरीदाबाद में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए कंपनी हार्डवेयर चौक से लेकर बाटा चौक को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के डिवाइडर पर पिछले कई सालों से पौधे लगाने और अपने खर्चे पर उनके मेंटनेंस का कार्य करती आ रही है।
पिछले साल उन्होंने बाटा फ्लाईओवर के डिवाइडर पर करीब 100-150 पौधे लगाए थे और पौधों को पशु या इंसान नुकसान न पहुँचायें इसके लिए बैरिकेटिंग भी की थी। इस दौरान पौधों को रोज सुबह शाम टैक्टर के माध्यम से पानी भी देते थे। कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद पौधों के पत्ते पूरी तरह गायब हो गए और कई पौधे टूटे गए। कुछ के ऊपर कूड़ा पड़ा हुआ मिला है।
पेड़ों की ऐसी दुर्दशा देखकर वह बहुत दुःखी हो गए। पौधों को नुकसान से बचाने के लिए अब डिवाइडर पर बड़े बड़े गमलों में पौधे लगा रहे है और फरीदाबाद को पॉल्यूशन मुक्त करने लगे हुए है।