मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे का फाड़ा सिर, आधे दर्जन से ज्यादा लगे टाके

0
277
 मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे का फाड़ा सिर, आधे दर्जन से ज्यादा लगे टाके

Faridabad: अजरौंदा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकान मालिक ने एक किरायेदार के बच्चे को बुरी तरह पीट दिया। इससे बच्चे का सिर फट गया और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे के सिर में आधे दर्जन से भी अधिक टांके आए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकयत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घायल मासूम बच्चे का नाम भरत है। जो अजरौंदा में रहता है और सातवीं कक्षा का छात्र है। खेलते समय शोर मचाने पर भरत के मकान मालिक ने उसे लात घूँसों और लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका सिर फट गया।

पीड़ित बच्चे का आरोप है कि वह अपने दोस्तों के साथ घर की छत पर कंचे खेल रहा था, उसके साथ मकान मालिक विक्रम के बच्चे भी थे। इसी बीच मकान मालिक विक्रम वहाँ आ गया। जिसने अपने बच्चे को कुछ नहीं कहा लेकिन वो उसे मारने लगा और बाकी बच्चे डरकर भाग गए। बच्चे के घायल होने की खबर मिलने के बाद उसकी मां जो कि काम करने बाहर गई थी, घर पहुंची और अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here