Faridabad: अरावली में अवैध फॉर्म हाउस बनाने के आरोप में दो पर मुकदमा दर्ज

0
431
 Faridabad: अरावली में अवैध फॉर्म हाउस बनाने के आरोप में दो पर मुकदमा दर्ज

Faridabad: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अरावली में अवैध तरीके से फॉर्म हाउस का निर्माण करने के मामले में  अरावली टास्क फोर्स टीम के वन रक्षा इंचार्ज नवीन कुमार की शिकायत पर सूरजकुंड पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सूरजकुंड पुलिस को दी शिकायत में अरावली टास्क फोर्स टीम के वन रक्षा इंचार्ज नवीन कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बाद भी यह दो युवक विवेक और सुंदर नाम अनंगपुर में अरावली में जंगलों को काट कर अवैध तरीके से फॉर्म का निर्माण कर रहे थे। यह घटना 10 मार्च की बताई जा रही है।

इसके अलावा शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि 10 मार्च को उनकी टीम के विजय कुमार और हरदीप सिंह ने गश्त के दौरान देखा कि अनंगपुर चौक से डेथ वैली के रास्ते पर पुराने फॉर्म हाउस पर अवैध कब्जा करने के लिए पेड़ों की कटाई करने के साथ जमीन को साफ करने के लिए छोटे-बड़े कुल 42 पेड़ों की टहनियों को जलाया जा रहा है।

इसकी शिकायत वन विभाग को मिलने के बाद जब इसकी जांच शुरू की गई तो जांच में पता लगा कि यहां पर अवैध रूप से बोरवेल भी कराया गया है। इसके अलावा मौके पर काम करते हुए 2 मजदूर मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यहां पर फार्म हाउस अनंगपुर स्थित डोम का मोहल्ला स्थित सुंदर का है। आरोपी विवेक सैनिक कॉलोनी में रहता है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here