ट्रिपल इंजन सरकार के खिलाफ फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

0
347
 ट्रिपल इंजन सरकार के खिलाफ फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

Faridabad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार की इस कार्यवाही को  तानाशाही बताया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना इसका जीता जागता उदाहरण है। लेकिन कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता इस मामले में चुप नहीं बैठेगा और पूरे देश में इस जनविरोधी सरकार की पोल खोलने का काम करेगा।

पूर्व विधायक ललित नगर ने ओम एंक्लेव अगवानपुर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरूआत के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर ने लोगों से रूबरू होते हुए उन्हें केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की महंगाई व भ्रष्टाचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया और उन्हें कांग्रेस की दस वर्षाे की सरकार में देश व हरियाणा में हुए विकास के बारे में भी जागरूक किया।

ललित नागर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार फरीदाबाद जिले के साथ-साथ तिगांव विधानसभा में पूरी तरह से फेल साबित हुई है, तिगांव क्षेत्र में आज टूटी सडक़ें, जलनिकासी, पीने के पानी की कमी, बिजली की किल्लत, ओवरफ्लो सीवरेज जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे है, लेकिन सरकार व प्रशासन इन समस्याओं को दूर करने में असफल साबित हो रहे है। जिस कारण लोग भाजपा पार्टी को सत्ता सौंपकर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। इस अवसर पर मुकुट पाल, चंद्रमा यादव, सुरेश गुप्ता, मुन्ना दुबे, रामनारायण, मोहनलाल बघेल, रवि सिन्हा, एस सोलंकी, बृज किशोर, दीवान जी, डॉक्टर चेतन,रिजवान आज़मी, राजकुमार शर्मा, सुंदर नेताजी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here