नगर निगम: दो कर्मचारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
287
 नगर निगम: दो कर्मचारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

Faridabad: भ्रष्टाचार मामले को लेकर फरीदाबाद नगर निगम फिर सुर्खियों में बना हुआ। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए निगम के दो कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दो कर्मचारियों को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार मामले में हाउस टैक्स डिपार्टमेंट के क्लर्क अजय और चपरासी विनोद को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें, कि 18 मार्च 2023 को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सेंट्रल गर्वमेंट हाउसिंग सोसायटी के इंसपेक्टर मुकेश कुमार व सोसायटी के अकाउंटेंट अमित कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सोसायटी में नाम दर्ज करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत ली जा रही थी। दोनों के खिलाफ ब्यूरो ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके अलावा 15 मार्च 2023 को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने औद्योगिक प्लांट का कंप्लीशन प्रमाणपत्र देने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम के स्टेट मैनेजर विकास चौधरी और सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को रंगे हाथों कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है।

यह अधिकारी शिकायकर्ता से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता अधिकारियों को 75 हजार रुपये पहले दे चुके थे। बाकी बचे 75 हजार रुपये के लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा था। इससे वह मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहे थे। परेशान हाेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी।

वहीं, 3 फरवरी 2023 को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को गिरफ्तार किया था। आरोपी खेडी पुल थाने में तैनात था। शिकायतकर्ता के खिलाफ मिली एक शिकायत में राजीनामा कराने की एवज में आरोपी रुपये मांग रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here