Overspeed कार ने युवाओं की जिंदगी पर लगाया ब्रेक, दो की मौत, एक घायल

0
508
 Overspeed कार ने युवाओं की जिंदगी पर लगाया ब्रेक, दो की मौत, एक घायल

Faridabad: सोमवार की देर रात बल्लभगढ़ स्थित मलरेना रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमें तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के पोल से टकराते ही कार में जोरदार धमाका हुआ और कार में सवार तीन दोस्तों में से एक निशांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक ओर युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक अभी उपचारा धीन है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल युवकों की पहचान सेक्टर- 56 निवासी निशांत, भारत व रुपेश के रूप में हुई है। तीनों कार में सवार होकर सेक्टर- 65 से बल्लभगढ़ मलेना रोड की तरफ आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी।  कार सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक निशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। यह हादसा सैनिक फार्म हाउस के सामने की बताई जा रही है। पुलिस घायल युवकों के बयान पर आगे की कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here