वेतन और पीएफ की मांग को लेकर कर्मचारियों ने कंपनी में किया हंगामा

0
264
 वेतन और पीएफ की मांग को लेकर कर्मचारियों ने कंपनी में किया हंगामा

Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर-24 स्थित लखानी कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन और पीएफ की मांग को लेकर तीसरी बार कंपनी परिसर में जमकर हंगामा किया। वेतन और पीएफ न मिलने पर कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काम ठप कर दिया। कर्मचारियों का रोष बढ़ता देख कंपनी प्रबंधन ने कंपनी के गेट पर ताला जड़ दिया।

दरअसल, लखानी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नही दिया है और पिछले कई माह से पीएफ का पैसा भी जमा नही किया है। तीन माह से वेतन न मिलने के कारण लोगों का घर चलाना चलाना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में जब कर्मियों ने कंपनी के मालिक के.सी लखानी से बातचीत की तो उन्होंने दो माह में सभी कर्मियों के रूका हुआ वेतन और पीएफ देने का आश्वासन दिया, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कर्मी खाली हाथ खड़े है।

क्या कहना है कर्मचारियों का
वेतन और पीएफ की मांग को लेकर कंपनी परिसर में यह हमारा तीसरा प्रदर्शन है। हमें यहां काम करते हुए करीब 16-17 साल बीत चुके है। लेकिन पिछले कुछ सालों से हमारी सैलरी दो तीन माह में काट पीट कर एक बार दी जा रही है। ऊपर से कंपनी ने पीएफ का पैसा देना तो बंद ही कर दिया है। ऐसे में हमारे लिए घर चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है।
-किशन लाल, कर्मचारी।

जब वेतन के लेकर हमने पिछली बार कंपनी में हंगामा किया था तो हमें दो माह में मालिक ने सारे रूके पैसे देने के लिए कहा था। लेकिन बार- बार मांगने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने हमेंं हमारी सैलरी नही दी। हमें बच्चों की फीस भरने के साथ बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना है। यह सब बगैर पैसे कैसे होगा।
-विजय, कर्मचारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here