दबंगों ने वर्कशॉप पर किया कब्जा, पुलिस की कार्यवाही देख भाग निकले युवक

0
250
 दबंगों ने वर्कशॉप पर किया कब्जा, पुलिस की कार्यवाही देख भाग निकले युवक

Faridabad: रविवार को वाईएमसीए चौक सेक्टर- 25 स्थित ऑटो टूल इंडिया वर्कशॉप पर सेक्टर 3 के रहने वाले दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। दबंगों द्वारा वर्कशॉप पर जबरन कब्जे की सूचना मिलते ही वर्कशॉप मालिक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा। जहां जमकर हंगामा हुआ। दबंगों ने पुलिस को आता देख अंदर से वर्कशॉप का दरवाजा बंद कर छत के रास्ते भागने में कामयाब रहे। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, कंपनी के मालिक ने बताया कि यह वर्क शॉप पिछले 40 सालों से उनके पिता के नाम है। वह बल्लभगढ़ में रहते है और यह वर्कशॉप उन्होंने कई सालों से किराए पर दे रखा है। लेकिन उन्होंने जिन लोगों को वर्क शॉप किराए पर दिया है। उनके अलावा तीन युवक जो बल्लभगढ़ और सीही गांव के रहने वाले है। इसके अलावा उनके साथ करीब 30-35 लोग वर्कशॉप के अंदर मौजूद थे। उन्होंने वर्कशॉप पर जबरन कब्जा कर वर्क शॉप में चोरी का सामान भर रखा हुआ है। कई बार उन्हें समझाया गया लेकिन दबंग युवक किरायेदारों और उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने वर्कशॉप का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया। लेकिन युवक पुलिस की गिरफ्त से बच निकले।

संबंधित मामले को लेकर मौके पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस का कहना है कि जब वहां पहुंचे तो दबंगों ने अंदर से दरवाजे को वेल्डिंग कर सील कर दिया। जब तक पुलिस दरवाजा तोड़कर वर्कशॉप के अंदर पहुंची तब तक युवक छत के रास्ते भाग निकले। हालांकि पुलिस ने वर्कशॉप मालिक की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here