जानिए क्या है “मेरा घर आपका घर” मुहीम, तिगांव के पूर्व विधायक के बेटे ने कहा….

0
667
 जानिए क्या है “मेरा घर आपका घर” मुहीम, तिगांव के पूर्व विधायक के बेटे ने कहा….

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि इस समय देश में सबसे गर्म मुद्दा राहुल गांधी के सदस्य रद्द करने को लेकर चल रहा है।  अभी हाल ही में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्य रद्द कर दी गई थी और उन पर मानहानि का केस भी हुआ था। जिस वजह से उन्हें जेल भी हुई थी।

ऐसे में कोर्ट ने उन्हें अपना घर खाली करने के का आदेश भी दिया है। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक मुहिम छेड़ी है जिसका नाम “मेरा घर आपका घर” है। इस मुहिम के तहत ऐसा बताया जा रहा है कि, सभी कांग्रेस पार्टियों के नेताओं ने राहुल गांधी अपने घर रहने के लिए बोला है।

जानिए क्या है "मेरा घर आपका घर" मुहीम, तिगांव के पूर्व विधायक के बेटे ने कहा....

इस विषय पर तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर के बेटे अभिलाष नागर ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी को अपने घर रहने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा की सभी कांग्रेस नेताओं के घर के दरवाजे राहुल गांधी के लिए सदैव खुले हुए हैं।

जानिए क्या है "मेरा घर आपका घर" मुहीम, तिगांव के पूर्व विधायक के बेटे ने कहा....

अभिलाष नागर ने यह भी कहा की बीजेपी पार्टी ने जो भी केस राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज किए हैं, वह सभी बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी पार्टी ने यह सब सिर्फ डर के कारण किया है क्योंकि राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो बीजेपी पार्टी के जाने का कारण बन सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने से कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी हल्की नहीं पड़ेगी बल्कि इससे उनकी आवाज और भी ज्यादा बुलंद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here