बी.के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल बाल बचे मरीज

0
455
 बी.के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल बाल बचे मरीज

Faridabad: मगंलवार की शाम को अचानक बादशाह खान (बीके) अस्पताल में आग लग गई। अस्पताल में आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। वहीं, अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कमरा नंबर 22 में आग लगी थी। आग भयानक रूप लेती इससे पहले ही आग पर अस्पताल कर्मचारियों ने काबू पा लिया। हालांकि, आग से किसी भी मरीज और स्टाफ को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

दरअसल, मगंलवार को महावीर जयंती होने के कारण आज सरकारी छुट्टी थी। सरकारी छुट्टी होने के कारण ज्यादातर डॉक्टर छुट्टी पर थे। जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की भीड़ भी कम रही। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक आग कमरा नंबर 22 में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। आग पर काबू पाने के लिए कमरे के शीशे तोड़े गए हैं और अस्पताल में लगे फायर सिलेंडर से ही आग पर काबू पाया गया है। हालांकि, आग ज्यादा ना बढ़े उसको देखते हुए अस्पताल में दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मंगाई गई थी। लेकिन उससे पहले ही सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया गया।

क्या कहना है पीएमओ का
अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही एनआईटी तीन चौकी इंचार्ज सोमपाल सहित अस्पताल की पीएमओ सविता यादव मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। पीएमओ सविता यादव ने बताया कि अस्पताल में इस हादसे से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। अभी सब कुछ सामान्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here