Faridabad: जिला उपायुक्त निवास यानी सेक्टर- 15 की सड़क को फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए एफएफडीए की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा फोरलेन सड़क निर्माण के बीच बाधा बनने वाले करीब 135 पेड़ों को भी काटा जाएगा। वही, करीब 30 पेड़ों का ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इसके अलावा सड़क के बीच आने वाले बिजली के खंभों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
बता दें, कि उपायुक्त के घर के सामने की सड़क इस समय बेहद ही जर्जर और खस्ताहाल है। इसे नए सिरे से एफएमडीए ने बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए करीब 7.7 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सेक्टर 15 की सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं। वहीं, बरसात के समय हालात बद से बदतर हो जाते हैं।
इन इलाकों को जोड़ती है सड़क
सेक्टर- 15 की यह सड़क सेक्टर-15ए 16, 16ए और ओल्ड फरीदाबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस सड़क पर लगभग सभी अधिकारियों के निवास स्थान है। ऐसे में यह सड़क सबसे व्यस्त रहने वाली सड़कों में से एक है।
क्या कहना है अधिकारी का
सड़क निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सड़क के बीच आने वाले बिजली के खंभों और पेड़ों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा उसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सुधीर राजपाल, सीईओ- एफएमडीए।