बुधवार को जिले में 38 कोविड-19 मरीजों की हुई पुष्टि, आठ मरीजो का अस्पताल में भर्ती

0
356
 बुधवार को जिले में 38 कोविड-19 मरीजों की हुई पुष्टि, आठ मरीजो का अस्पताल में भर्ती

Faridabad: फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटों में 38 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 168 तक पहुंच गई है। जिसमें से आठ मरीज अस्पताल में एडमिट है। जबकि 160 को होम असोलेशन में रखा गया है और 11 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर घर भेजा गया है। रिकवरी रेट घटने के साथ ही पॉजिटिविटी दर 7.58 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।

वहीं, यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रादौर ब्लॉक की रहने वाली महिला को 30 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की कमेटी आईसीएमआर प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार करेगी।

ये तीन जिले बने हॉटस्पॉट
हरियाणा के 3 जिले ऐसे हैं जिनमें नए कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इनमें गुरुग्राम पहले नंबर पर बना हुआ है। दूसरे और तीसरे नंबर क्रमश: फरीदाबाद और पंचकूला शामिल है। गुरुग्राम में 98, फरीदाबाद में 42 और पंचकूला में 25 नए केस मिले हैं। यमुनानगर में 9, जींद में 6, सोनीपत में 4, झज्जर में 3, अंबाला में 2, रोहतक में 2, सिरसा और कुरुक्षेत्र में 1-1 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाई
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच बढ़ा दी है। तीन अप्रैल को प्रदेशभर में 3003 लोगों के सैंपल लिए गए। जबकि 4 अप्रैल को 4864 लोगों के नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें अस्पतालों को खांसी व जुकाम के सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट करने और सौ से ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहनने की गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here