दूधिया की बेरहमी से की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, कई लोगों को किया राउंडअप

0
394
 दूधिया की बेरहमी से की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, कई लोगों को किया राउंडअप

Faridabad: फरीदाबाद में हत्या का नया मामला पाली गांव के उत्तम नगर से सामने आया है। जहां पर 38 वर्षीय सुनील भड़ाना की बदमाशों ने बीते वीरवार की रात को हत्या कर दी है। सुनील की हत्या क्यों की गई अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील भड़ाना वीरवार की रात को पड़ोस में होने वाले बर्थडे पार्टी से घर लौटा। उसके बाद वह घर के पास ही अपने प्लॉट में खाट पर सो गया। जब सुबह घरवाले उसे जगाने आए तो उनके होश उड़ गए। सुनील के बॉडी खून से लथपथ चारपाई से बंधी पड़ी थी। जगह-जगह चोटों के निशान थे। वहीं, बगल में पड़े ईंटों पर भी खून के धब्बे मिले।

वहीं, मृतक सुनील के भाई का आरोप है कि चार-पांच बदमाशों ने मिलकर सुनील की बेरहमी से हत्या की है। सुनील भड़ाना के चाचा धर्मपाल का कहना है कि सुनील का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। वह रात को 12 बजे एक बर्थडे पार्टी से लौटा था और घर के पास में ही उसने एक प्लॉट गाय पालने के लिए ले रखा था। इसलिए प्लॉट में पड़े खाट पर ही सुनील रात में सो गया। हालांकि धर्मपाल ने यह भी बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने उन लोगों को उठाया है, जिसके बर्थडे पार्टी में सुनील गया था।

वहीं, एसएचओ भगवान ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही वह डीसीपी नरेंद्र कादयान, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच कर रहे हैं। कुछ लोगों को हमने राउंडअप भी किया है। इलाके की सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here