अंधेरे में डूबी स्मार्ट सिटी, 65 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें पड़ी खराब

0
298
 अंधेरे में डूबी स्मार्ट सिटी, 65 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें पड़ी खराब

Faridabad: स्मार्ट सिटी के पॉश इलाकों का शाम होते ही अंधेरे में डूब ना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर निगम द्वारा समस्या के समाधान के लिए जिले में शुरू किया गया 311 एप पर लगभग 18 इलाकों के स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत लंबे समय से लंबित पड़ी है। इसके अलावा बीते 3 महीने में नगर निगम के 311 एप पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की करीब 2000 शिकायतें आई हैं। जबकि पूरे शहर में 65000 स्ट्रीट लाइटें इस समय खराब पड़ी है।

दरअसल, नगर निगम के 311 एप पर चावला कॉलोनी, 100 फुट रोड, नत्थू कॉलोनी, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, सारण, 60 फुट रोड, रतिराम मार्ग, प्याली हार्डवेयर रोड, अनाज गोदाम रोड, एनएच-2 पेरिफेरल रोड प्रेस कॉलोनी, वालपुल, सारण रोड, बाबा दीप सिंह शहीद चौक से थाना रोड, रेलवे रोड, बाटा चौक, पाली रोड, बीके चौक आदि सभी जगहों की स्ट्रीट लाइट पिछले कई महीनों से ठप पड़ी है। लोग कई बार नगर निगम अधिकारियों को ऑनलाइन और लिखित शिकायत दे चुके हैं। लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

वही, संबंधित मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दया का कहना है कि स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और ऑपरेशन का काम निजी कंपनी को सौंपा है, लेकिन भुगतान की अनियमितताओं के कारण कंपनी काम को आगे नहीं बढ़ा पाती है इसके चलते स्ट्रीट लाइट ठप पड़ी है।

इसके अलावा हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग में कॉलोनी के लोगों ने स्ट्रीट लाइट की शिकायत की है सैनिक कॉलोनी निवासी राजेंद्र का कहना है कि नगर निगम में बार-बार शिकायत करके थक चुके हैं। इसलिए इस बार उन्होंने हरियाणा सेवा आयोग अधिकार में शिकायत भेजी है, ताकि शायद अधिकार आयोग उनकी समस्या का समाधान कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here