नीलम से पहले शुरू होगा बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य, निगम तोड़फोड़ दस्ते ने पुल के नीचे से हटाया अवैध कब्जा

0
324
 नीलम से पहले शुरू होगा बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य, निगम तोड़फोड़ दस्ते ने पुल के नीचे से हटाया अवैध कब्जा

Faridabad: बुधवार को नगर निगम की टीम ने भारी सुरक्षा बल के बीच बड़खल रेलवे पुल के नीचे अवैध रूप से बने करीब डेढ़ सौ मकानों को ध्वस्त कर दिया, ताकि बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो सकें।

पहले बड़खल पुल की होगी मरम्मत 
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने पहले नीलम रेलवे पुल की मरम्मत का फैसला लिया था। लेकिन ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की शर्त के बाद एफएमडीए ने पहले बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत का कार्य शुरू करने का फैसला लिया है। इसके अलावा बुधवार तक ओल्ड अंडरपास में नीचे गिरने वाले संत नगर के सीवर के पानी की निकासी की व्यवस्था करने का भी दावा किया है। फिलहाल एफएमडीए ने हाईवे से बड़खल चौक की ओर जाने वाले लेन को दुरुस्त करने का फैसला लिया है। बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत के बाद एफएमडीए नीलम रेलवे पुल का मरम्मत कार्य शुरू करेगा।

बैठक में बदला फैसला
मंगलवार को नीलम और बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत को लेकर ट्रैफिक पुलिस और एफएमडीए अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने नीलम से पहले बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत का प्रस्ताव रखा और ओल्ड अंडरपास को दुरुस्त करने के लिए कहा। ताकि फ्लाईओवर का एक तरफ का ट्रैफिक ओल्ड अंडरपास और नीलम रेलवे पुल की ओर डायवर्ट किया जा सके। जिस पर एफएमडी अधिकारियों ने सहमति दे दी। अब पहले बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य शुरू होगा। इसी को लेकर के आज नगर निगम ने पुल के नीचे लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है।

बता दें, कि एफएमडीए ने पहले ही सूरजकुंड रोड का मरम्मत कार्य शुरू कर रखा है। ऐसे में सारा ट्रैफिक बड़खल रेलवे पुल की तरफ डायवर्ट था। लेकिन अब बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य शुरू होने पर लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि अब लोगों को बड़खल फ्लाईओवर की 1 लाइन पर जाम से जूझने के साथ ही आवागमन के लिए नीलम और ओल्ड अंडरपास का चुनाव करना होगा।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here