Crime City बना फरीदाबाद, 8 दिन में 7 हत्या के मामले हुए दर्ज

0
440
 Crime City बना फरीदाबाद, 8 दिन में 7 हत्या के मामले हुए दर्ज

Faridabad: वीरवार को बल्लभगढ़ में विजय नगर के पास अनाज मंडी के पीछे खाली पड़े प्लाट में युवक का शव मिलने से हड़कंप मंच गया। वहीं, मौके पर पहुंचे आदर्श नगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 साल के आस पास है और नाम शिवम बताया जा रहा है। शव देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक की ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने मृतक का चेहरा भी बिगाड़ने का प्रयास किया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मौके से एक आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें, कि फरीदाबाद में आए दिन आठ दिन में अब तक छह हत्या के मामले सामने आए है। जिले में क्राइम का बढ़ता ग्राफ देख लोगों में दहशत है। लोगों का आरोप है कि पुलिस जिले में जगह-जगह नाके लगाकर कार्यवाही का दावा कर रही है। इसके अलावा जिले के कई स्थानों पर पैदल मार्च भी निकाल रही है। बावजूद इसके फरीदाबाद में क्राइम का ग्राफ कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है।

1 हफ्ते में हुई 6 हत्याएं
हत्या की पहली वारदात को आरोपियों ने 4 अप्रैल की रात को संजय कॉलोनी में अंजाम दिया। वहां रात के समय घर में घुसकर विशाल नाम के युवक को बेरहमी से चाकू से गोदा और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी वारदात को भी आरोपियों ने 4 अप्रैल को ही सूर्य विहार में अंजाम दिया। यह आरोप लगा कि अजय नाम के मैकेनिकल इंजीनियर कि उसी के दोस्तों ने हत्या की है। उसके बाद 6 अप्रैल को डबुआ कॉलोनी के उत्तम नगर में दूधिया कारोबारी की ईट से मारकर हत्या कर दी गई।

उसके बाद 8 अप्रैल को 12 वर्षीय बच्चे का शव को सीमेंट के कट्टे में बंद कर आगरा नहर के किनारे से दिया गया। इसके बाद 11 अप्रैल को पुलिस ने बाईपास रोड के किनारे से सूटकेस में पड़े शव को बरामद किया और 11 अप्रैल को ही पलवली गांव में आपसी रंजिश के चलते युवक को बुरी तरह चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here