वीरवार को जिले में 70 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 406 पहुंची एक्टिव केसो की संख्या

0
241
 वीरवार को जिले में 70 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 406 पहुंची एक्टिव केसो की संख्या

Faridabad: फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटों में 70 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 406 तक पहुंच गई है। जिसमें से 6 मरीज अस्पताल में एडमिट है। जबकि 400 को होम असोलेशन में रखा गया है। वहीं, बीके अस्पताल की ओपीडी में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाई
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें अस्पतालों को खांसी व जुकाम के सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट करने और सौ से ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहनने की गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया।

वहीं, देशभर में कोरोना एक बार फिर विकराल रूप लेता जा रहा है। देशभर में कोरोना के 7,830 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 3.65 फीसदी हो गई है। इस बीच बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में जहां 1100 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में भी इस संक्रमक बीमारी से 9 मरीजों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here