एलोपैथी डॉक्टर कैंसर के नाम पर मरीजों से लूट रहे पैसा: डॉ बिस्व रूप चौधरी

0
383
 एलोपैथी डॉक्टर कैंसर के नाम पर मरीजों से लूट रहे पैसा: डॉ बिस्व रूप चौधरी

Faridabad: वीरवार को डॉ बिस्व रूप रॉय चौधरी ने नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में रैबिट टोरटाइज मॉडल फॉर कैंसर क्योर नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस तरह उन्होंने बताया कि यह पुस्तक कैंसर से छुटकारा पाने और कैंसर उद्योग की जाल से बचने के लिए साक्ष्य आधारित रणनीति पर आधारित है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह पुस्तक कैंसर उद्योग की उन सभी कमियों को उजागर करती है। जिसके जरिए अच्छे खासे व्यक्ति को भी कैंसर रोगी बना दिया जाता है।

इसके अलावा डॉ बिस्व रूप रॉय चौधरी ने कहा कि इन दिनों एलोपैथी चिकित्सा उद्योग जगत में शरीर में निष्क्रिय और गुप्त अवस्था में पड़े कैंसर का इलाज कर लोगों को मूर्ख बनाने का उद्योग भी जोरों पर है। उन्होंने कहा कि आम लोग एक्सपोर्ट नहीं होते, इसलिए चिकित्सक लोगों को बेवकूफ बनाकर ना केवल उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि उनका पैसा भी डकार रहे हैं।

राज चौधरी ने बताया कि बुक में लिखे तरीकों से कैंसर रोगी घर पर ही अपना इलाज कर सकते हैं। लोग इस बुक को किसी भी बुक स्टोर से और ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेजॉन आदि से भी खरीद सकते हैं।

इस अवसर पर पिलानी श्रीधर यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉक्टर ओ.पी गुप्ता, आचार्य मनीष, डॉ. बीआरसी अन्य लोग मौजूद रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here