नेशनल हाईवे से हटाए जाएंगे करीब 50 होर्डिंग बोर्ड

0
265
 नेशनल हाईवे से हटाए जाएंगे करीब 50 होर्डिंग बोर्ड

Faridabad: फरीदाबाद के नेशनल हाईवे के बीचो-बीच लगे होर्डिंग तो ट्रैफिक पुलिस ने हटाने का फैसला लिया है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि हाईवे पर विज्ञापनों के कारण ज्यादा हादसे हो रहे हैं। ‌एसीपी ने थाना प्रभारी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज को कार्रवाई के लिए आदेश भी दे दिया है। नेशनल हाईवे पर पलवल बॉर्डर से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक करीब 50 होर्डिंग लगाए गए हैं जिन्हें हटाने के आदेश दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बदरपुर बॉर्डर से लेकर सीकरी बॉर्डर और पलवल तक नेशनल हाईवे है हाईवे के दोनों तरफ बीच में प्राइवेट एजेंसियों के होर्डिंग और विज्ञापन लगाकर लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं। वही परिवहन मंत्रालय की आदेशों की भी जमकर अवहेलना की जा रही है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 2016 में परिवहन मंत्रालय नहीं आदेश जारी किया था कि नेशनल हाईवे पर किसी भी तरह के विज्ञापन के होर्डिंग बोर्ड नहीं लगाए जाएंगे। इसके बाद भी प्राइवेट कंपनी आवाज नहीं आ रही है।

वही, संबंधित मामले को लेकर के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि हाईवे पर लगे होर्डिंग बोर्ड वाहन चालको का ध्यान भटका आते हैं। इसलिए जल्द हाईवे पर लगे सभी होल्डिंग बोर्ड को हटाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here