जब भी हम किसी को शॉपिंग करनी होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में दिल्ली का नाम आता है। दिल्ली भारत की एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर लोगों को बहुत अच्छी शॉपिंग करने को मिलती है। फिर चाहे वह लाजपत नगर की मार्केट हो, जनपद की मार्केट, सरोजनी नगर की मार्केट तो फेमस ही है।
उसके साथ चांदनी चौक, करोल बाग, यहां के कपड़ों से लेकर फुटवेयर और घरेलू सामान तक बहुत सादा किफायती दामों पर लोगों को मिलते हैं। कम दाम के बावजूद भी दुकानदार क्वालिटी की गारंटी देते हैं। लेकिन अगर बात करें होम डेकोर के सामान की तो उसके लिए आपको हो सकता है कि दिल्ली की गलियों में घूमना पड़ेगा।
लेकिन आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपकी उस तलाश को भी खत्म करने वाले हैं। बता दें गुरुग्राम के बंजारा मार्केट में आपको होम डेकोर के आइटम बहुत अच्छे दामों में मिलेंगे। यहां पर घर की सजावट से जुड़े सामान बहुत ही कम कीमत में मिलने वाले हैं। अगर आप इस मार्केट में जाना चाहते हैं तो हम आपको इस मार्केट से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताएंगे, जो शायद आपको ना पता हो।
बता दे, बंजारा मार्केट जो है वह 1990 के दशक में राजस्थान के नोमेडिक ट्राइब्स लोहारों द्वारा स्थापित किया गया था। सेक्टर 56 में स्थित इस बाजार में पहले बहुत छोटी-छोटी दुकानें थी। लेकिन अब यह एक बहुत ही बड़ा बाजार लगता है। होम डेकोर के मामले में यह दिल्ली का सबसे पुराना और किफायती मार्केट है।
बंजारा मार्केट अपने हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी के लिए जाना जाता है। यहां से आप बहुत सस्ते और शानदार सामान और ज्वेलरी खरीद सकते हैं। इन आइटम्स को देखकर किसी के लिए इनकी कीमत का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।
यह जानकर तो आप हैरान ही हो जाएंगे कि यहां हर दुकानदार की हर दिन 4000 से लेकर ₹40000 तक की बिक्री होती है। यह भारत के लोगों की औसत आय से कहीं ज्यादा है।
मजेदार बात यह है कि यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है। इसलिए आप यहां कभी भी आ जा सकते हैं। खासतौर से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को इस मार्केट में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इन तीनों दिन यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है।
आपको बता दें, अब यह मार्केट फरीदाबाद में भी बनने जा रही है सेक्टर 81 में इसकी ओपनिंग 1 मई से हो जाएगी। यहां पर भी सभी वही चीजें मिलने वाली है। एक तरीके से यह मिनी सूरजकुंड कहलाएगा। यह मार्केट बहुत ही सुंदर और अच्छी बनेगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…