क्रूरता: पिता बना हैवान, छोटी छोटी बेटियों पर पेचकस से किए कई वार, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

0
673
 क्रूरता: पिता बना हैवान, छोटी छोटी बेटियों पर पेचकस से किए कई वार, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

Faridabad: सूरजकुंड थाना क्षेत्र में क्रूर पिता द्वारा अपनी ही बेटियों को बेरहमी से पीटने का मामला सामना आया है। बच्चियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूरजकुंड थाने में चाइल्ड हेल्पलाइन की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य रविंदर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पिता द्वारा अपनी बेटियों को क्रूरतापूर्वक पीटने की वीडियो प्रसारित हुई थी। यह वीडियो चाइल्ड हेल्पलाइन के पास पहुंची तो उसकी पड़ताल की गई। पता चला कि बच्चियों को पीटने वाला राजाकिशोर है, जो सूरजकुंड थाना क्षेत्र के मेहथ्रू डेरा में रहता है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पुलिस को साथ लेकर उसके घर पहुंची। आरोपी अपनी बड़ी बेटी को लेकर फरार बताया जा रहा है।

वहीं, संबंधित मामले को लेकर सूरजकुंड थाना प्रभारी बलराज सिंह का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों छोटी बेटियां फिलहाल अपनी मां के पास हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here