फरीदाबाद जल्द होगा हरा-भरा, निगम लगाएगा दो लाख पौधे

0
295
 फरीदाबाद जल्द होगा हरा-भरा, निगम लगाएगा दो लाख पौधे

Faridabad: स्मार्ट सिटी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर निगम वार्ड स्तर पर करीब दो लाख पौधे लगाने की तैयारी में है। इन पौधों को वन विभाग की नर्सरी में तैयार किया जा रहा है। वार्डों की हरित पतियों में पौधे की विभिन्न देसी प्रजातियों को एक दूसरे के करीब लगाया जाएगा ताकि उगने वाली इन झाड़ी पौधों को ऊपर से धूप मिले और घने हो सके।

इन 7 वार्डों में पौधारोपण के लिए जारी की राशि
नगर निगम ने तिगांव विधानसभा के वार्ड 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 38 में तकनीकी से वार्ड स्तर पर हरित पट्टी ओ खाली पड़ी जगह और डिवाइडर पर पौधारोपण करने की योजना तैयार की है। जो कंपनी पौधे लगाएगी वह 1 साल तक इन पौधों का संरक्षण भी करेगी।

बता दें, कि इन दिनों फरीदाबाद में जगह-जगह सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने के कारण स्मार्ट सिटी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हालांकि, नगर निगम अधिकारियों की इस पहल पर वायु गुणवत्ता आयोग की निगरानी रहेगी।

वहीं,‌ नगर निगम के मुख्य अभियंता विरेंद्र कदम का कहना है कि यह पौधे करीब 6 इंच की दूरी पर लगाए जाएंगे इससे वृक्षारोपण करीब 30 गुना तक अधिक संघन हो जाता है यह गाड़ी पौधे कार्बन डाइऑक्साइड के प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और प्रदूषण को नियंत्रण करने में भी सहायक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here