डिस्कवरी पार्क सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

0
368
 डिस्कवरी पार्क सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Faridabad: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 80 स्थित डिस्कवरी पार्क सोसाइटी के लोगों ने बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बीपीटीपी बिल्डर सुविधाओं के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल कर रहा है। लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्याएं जस की तस बनी हैं।

दरअसल, डिस्कवरी पार्क सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि कैम चार्जेस के नाम पर बिल्डर उनसे मोटी रकम वसूल रहा है। उसके बाद भी उन्हें सोसाइटी में बिल्डर की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। इसके अलावा बीपीटीपी बिल्डर की ओर से सोसाइटी की सुरक्षा के लिए कोई सिक्योरिटी गार्ड भी सोसाइटी में तैनात नहीं है। जिसका खामियाजा सोसायटी वासियों को भुगतना पड़ रहा है। सोसाइटी में सिक्योरिटी दुरुस्त न होने के कारण कोई भी व्यक्ति सोसाइटी के अंदर प्रवेश कर सोसाइटी के पार्क में लगे सामानों का इस्तेमाल करता है और उन्हें क्षति पहुंचाता है। इस समय डिस्कवरी पार्क सोसाइटी की स्थिति बद से बदतर हो गई है। बिल्डिंग का समय पर मेंटेनेंस ना होने के कारण लोगों के घर और बेसमेंट टपकने लगे हैं।

क्या कहना है लोगों का
बीपीटीपी बिल्डर द्वारा सोसाइटी में कई साजिश वसूले जा रहे हैं। सभी चार्जेस के रेट अलग-अलग रखे गए हैं। सोसायटी वासी सभी चार्जेस बिल्डर को समय पर दे रहे हैं। उसके बाद भी सोसाइटी वासी लीकेज वाले फ्लाइट में रहने को मजबूर हैं।
-सुखबीर गोयल, रेजिडेंट।

सोसाइटी में किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं है। बिल्डर से इस संबंध में कई बार बातचीत करने की कोशिश की गई है। लेकिन बिल्डर लोगों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। इस समय हम फ्लैट लेने के बाद भी अपने ही मकान में किराए पर रहने को मजबूर हैं। बिल्डर ने सोसायटी के दो बिल्डिंग हो का मेंटेनेंस करवाया है, ताकि उसे बेचा जा सके।
– रवि, रेजिडेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here