कैसे बुझेगी प्यास! गर्मी शुरू होते ही पाने के लिए तरसे लोग

0
256
 कैसे बुझेगी प्यास! गर्मी शुरू होते ही पाने के लिए तरसे लोग

Faridabad: गर्मी की शुरुआत होते ही स्मार्ट सिटी में पानी की किल्लत शुरू हो गई है ऐसे में सेक्टर 21b में पिछले 7 दिनों से पानी की सप्लाई ना होने से लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पाइप लाइन टूटने के कारण उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और अपने दिनचर्या के काम के लिए उन्हें टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इसके अलावा लोगों ने बताया कि सेक्टर 39 में 5 ट्यूबवेल होने के बावजूद भी लोग गर्मियों में प्यासे मरने के लिए मजबूर हैं।

वही सेक्टर 21b के आरडब्ल्यूए प्रधान नवीन सूद ने बताया कि पानी की दिक्कत को लेकर वह नगर निगम एक्सईएन को कई बार शिकायत लिखित में दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पानी की किल्लत के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 21b में मकान नंबर 58 से 77 और 316 से 333, 302 से 310, 674 से 686, 693 से 711 सहित ऐसे हजारों घर है जहां पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित है और लोग महंगा टैंकर खरीद कर पानी का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं।

वहीं, दूसरी ओर सेक्टर 39 चामू सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सोसायटी में नगर निगम पानी की सप्लाई पिछले कई दिनों से बाधित है। गर्मी बढ़ने के कारण लोगों का पानी के बिना बुरा हाल हो रहा है। लेकिन निगम अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद में ठाकुर वाड़ा के बाद खत्री वाड़ा में भी पानी की समस्या बनी हुई है। यहां नल से सीवर मिक्स पानी आ रहा है। खत्री वाड़ा निवासियों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों को शिकायत दी गई है। लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

उधर, संबंधित मामले को लेकर नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम का कहना है कि पानी की सप्लाई सभी लाखों में शुरू करने के लिए पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बहुत जल्द लोगों की पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here