एफएमडीए की साप्ताहिक मीटिंग न होने से फरीदाबाद के विकास कार्य हो रहे प्रभावित

0
387
 एफएमडीए की साप्ताहिक मीटिंग न होने से फरीदाबाद के विकास कार्य हो रहे प्रभावित

Faridabad: इन दिनों हरियाणा महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की बैठक नही होने के कारण फरीदाबाद की कई परियोजनाएं अधर में लटक गई है। ग्रेटर फरीदाबाद वासियों के मुताबिक एफएमडीए के पूर्व सीईओ सुधीर राजपाल के तबादले के बाद से एक भी मीटिंग नही हुई है। जिसके बाद फरीदाबाद में एफएमडीए द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में न तो जानकारी मिल पा रही है और न ही लोग अपनी शिकायतें मीटिंग में रख पा रहे हैं।

दरअसल, एफएमडीए के सीईओ द्वारा फरीदाबाद में एफएमडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया जाता है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से उन्हें कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा जाता है। लेकिन बीते तीन सप्ताह से मीटिंग न होने के कारण फरीदाबाद में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी नहीं मिल पा रही।

वहीं, एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा का कहना है कि अब तक एफएमडीए की करीब 33 बैठके हो चुकी है। इस सप्ताह बुधवार को भी मीटिंग आयोजित होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश मीटिंग का आयोजन नही हो पाया। लेकिन विभाग के अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है और जल्द ही मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here