Faridabad: फरीदाबाद में बुलंद होते अपराधियों के हौसले पुलिस कर्मी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। ब्रहस्पति वार को फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी में एक युवक से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद युवक को कार से 200 मीटर तक घसीटने का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि, युवक इस वारदात में गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
दरअसल, पीड़ित युवक का नाम यतिन गर्ग है। वह सेक्टर-7 का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवक ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक करके पहले रोका फिर उनके साथ मारपीट की। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। उस समय यतिन गर्ग अपने कार से गुरुग्राम जा रहे थे। उसी दौरान मस्जिद मोड़ के पास जैसे ही वह पहुंचे, पीछे से आ रही कार ने उन्हें जोरदार हॉर्न दिया। पीड़ित ने कार का शीशा नीचे कर बातचीत करने की कोशिश की तो युवक कार से उतरकर सामने आए और मारपीट शुरू की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सैनिक कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आस पास लगी सीसीटीवी फुटेज को तलाशने में लगी हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से इसकी जांच कर रही है।