Faridabad के बाद बल्लभगढ़ में आग का तांडव, दुकानदारों का रो- रो कर हुआ बुरा

0
412
 Faridabad के बाद बल्लभगढ़ में आग का तांडव, दुकानदारों का रो- रो कर हुआ बुरा

Faridabad: बल्लभगढ़ में गुप्ता होटल चौक के पास लगने वाली फलों की दुकानों में बीती देर रात भयंकर आग लग गई। जिससे फलों की लगभग 8 से 10 दुकानें जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी अभी तक पता नहीं चल सका है। उधर, दुकानदारों का रो रो कर बुरा हाल है।

बता दें, कि अभी दो दिन पहले भी फरीदाबाद में खेड़ी पुल के पास लगने वाली कपड़ा मार्केट और सब्जी की दुकानों में भयंकर आग लग गई थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। आग को बुझाने में आसपास से करीब 5 से 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। लेकिन दुकानों के पास स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।

गुप्ता चौक पर रेहड़ी पटरी में आग लगते ही ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया। जिसके कारण आस पास के कई इलाके की बत्ती रात से गुल है। बत्ती गुल होने की शिकायत मिलने के बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को ठीक करने की जद्दोजहद में लग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here