वकीलों की हड़ताल से आम लोग परेशान

0
328
 वकीलों की हड़ताल से आम लोग परेशान

Faridabad: सेक्टर- 12 स्थित कोर्ट परिसर में शुक्रवार को यानी तीसरे दिन भी वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से पिछले तीन दिन से कोर्ट का कामकाज ठप है। कामकाज ठप है। जिसके हर्जाना आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर का कहना है कि एसीबी जब तक वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापिस नही लेती और संबंधित मामले पर समझौता नहीं करती, यह हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी।

दरअसल, पिछले दिनों एक जज के लीडर और अहमद को रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथों अदालत परिसर से गिरफ्तार किया था। इस दौरान वह आरोपियों को अदालत में पेश करने लेकर आए थे। जिसके बाद वकील आरोपियों के पक्ष में आ गए और दोनों पक्षों में खूब जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

इसके अलावा वकीलों का दावा है कि कोर्ट में दिनभर किसी केस की सुनवाई नहीं हो पाई। अदालत में अपने केस के सिलसिले में आने वाले लोग केवल अदालत में हाजिरी लगाने के बाद वापस लौट गए। अदालत परिसर के मुख्य द्वार पर वकील कुर्सी लगाकर बैठे रहे। इससे पहले सुबह नौ बजे ही वकीलों ने अदालत की तरफ जाने वाले सभी मार्गों के गेट बंद कर ताले लगा दिए। केवल न्यायाधीशों के आने-जाने के लिए मुख्य द्वार को खुला छोड़ दिया गया। यहां बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ता बैठे हुए थे। एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला का कहना है हड़ताल अनिश्चितकालीन है। जब तक वकीलों पर दर्ज केस वापस नहीं होगा और एसीबी के अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वकील पीछे नही हटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here