अंग्रेजों से आज़ादी मिलने के बाद पहली बार स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के मांदकौल गांव के लिए चली बस, जानिए टाईमिंग और रूट

0
360
 अंग्रेजों से आज़ादी मिलने के बाद पहली बार स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के मांदकौल गांव के लिए चली बस, जानिए टाईमिंग और रूट

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में रहने वालों के लिए खुशखबरी हैं। हरियाणा रोडवेज की ओर से बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल तक बस सेवा शुरू की गई है। यह बस फतेहपुर बिलौच होते हुए मंडकौल व जनौली गांव होते हुए पलवल जायेगी। यह बस राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर चलाई गई है। पलवल जिले का मंदकौल ऐसा गांव है जहां पहली बार बस सेवा शुरू हुई है। इस गांव के लोग आज तक बस सेवा से वंचित थे। हरियाणा रोडवेज की यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रोजाना शाम 5 बजे रवाना होगी। इसके चलने से जहां एक ओर पलवल के राहगीरों को लाभ होगा, वहीं दूसरी ओर मंडकौल व जनौली गांव जाने वाले लोगों को भी लाभ होगा।

 

यह होगी टाइमिंग और रूट

अंग्रेजों से आज़ादी मिलने के बाद पहली बार स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के मांदकौल गांव के लिए चली बस, जानिए टाईमिंग और रूट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोडवेज ड्यूटी प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का पत्र मिला है। इसके बाद फतेहपुर बिलौच से मंडकौल व जनौली होते हुए पलवल के लिए बस चलाई जाएगी। यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रोजाना शाम 5 बजे निकलेगी, जो मोहना रोड, सेक्टर 62, सेक्टर 65, साहूपुरा, सनपेड़, डीग, फतेहपुर बिलोच, मंदकौल, जनौली, नया गांव और पलवल होते हुए गांव जाएगी। यह बस रात्रि विश्राम पलवल में करेगी। उसके बाद अगले दिन सुबह 7 बजे उसी रूट पर पलवल बस स्टैंड से बल्लभगढ़ आएगी। फतेहपुर बिलौच के लिए हरियाणा रोडवेज ने एक और बस चलाई है। यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी और रात में अटेरना गांव में रुकेगी। और सुबह 7 बजे बस वापस बल्लभगढ़ आएगी।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here