बारिश की वजह से चरमराई बिजली व्यवस्था, लोगों को 8-10 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा

0
312
 बारिश की वजह से चरमराई बिजली व्यवस्था, लोगों को 8-10 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा

स्मार्ट सिटी में बारिश और तेज हवाओं ने जहां मौसम बदल दिया है, वहीं दूसरी तरफ़ लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। सोमवार दोपहर तेज बारिश के कारण लोगों को 8-10 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। क्षेत्रवासियों ने विद्युत निगम पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। ‘सोमवार की सुबह करीब 12 बजे फिर तेज हवा और भारी बारिश के कारण फॉल्ट और अधिकांश इलाकों में बिजली गुल होने से 8-10 घंटे तक बिजली गुल रही।

 

इन इलाकों में आपूर्ति प्रभावित

बारिश की वजह से चरमराई बिजली व्यवस्था, लोगों को 8-10 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा

दोपहर करीब 12 बजे एनआईटी एक, दो, तीन, राजीव कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, संजय कॉलोनी, कॉलोनी, जीवन नगर, सेक्टर 22-23, मेवला महाराजपुर, जवाहर कॉलोनी, एसजीएम नगर, तिलपत, इंदिरा कॉलोनी व बसेलवा कॉलोनी व अन्य इलाके। रात आठ बजे तक आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं एनआईटी व बल्लभगढ़ के कुछ हिस्सों में घंटों बिजली गुल रहने से लोग परेशान नजर आए। बिजली निगम के मुताबिक खराब मौसम के बाद बिजली की शिकायतें बढ़ीं। रविवार शाम से सोमवार रात तक बिजली कंट्रोल रूम में बिजली से संबंधित करीब 3000 शिकायतें पहुंचीं।

 

1 मई से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा

बारिश की वजह से चरमराई बिजली व्यवस्था, लोगों को 8-10 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा

आने वाले तीन दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। चार मई के बाद धूप निकलने से मौसम साफ होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार, 1 मई से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 1 मई से 3 मई तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश होने की आशंका हैं। पश्चिमी यूपी और दिल्ली- एनसीआर में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here