छह वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका शिवाजी पार्क का निर्माण कार्य, जनता हुई परेशान

0
235
 छह वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका शिवाजी पार्क का निर्माण कार्य, जनता हुई परेशान

फरीदाबाद नगर निगम बजट के अभाव में कई काम प्रभावित हो रहे हैं। लोग निगम अधिकारियों से मिलकर नाराजगी भी जता रहे हैं, लेकिन स्थिति बेहतर नहीं हो रही है। कार्य होने के बाद भी कार्य में गति नहीं आ रही है। पांच नंबर शिवाजी पार्क इसका उदाहरण है। पार्क के जीर्णोद्धार का वर्क ऑर्डर छह साल पहले दिया गया था। इतने लंबे समय में भी काम पूरा नहीं हुआ है। जो काम हुआ है उस पर सवाल उठ रहे हैं।

 

जनता की नाराजगी नजरअंदाज कर रही नगर निगम

छह वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका शिवाजी पार्क का निर्माण कार्य, जनता हुई परेशान

शिवाजी पार्क वेलफेयर एसोसिएशन इस मामले में कई बार नाराजगी जता चुका है और नगर निगम से मांग कर चुका है कि शीघ्र ही पार्क की दशा में सुधार किया जाए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में शिवाजी पार्क के जीर्णोद्धार का कार्यादेश दिया गया था। वर्क ऑर्डर के मुताबिक पार्क की बाउंड्री वॉल, फुटपाथ और कैनोपी लगाई जानी थी।

छह वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका शिवाजी पार्क का निर्माण कार्य, जनता हुई परेशान

ठेकेदार द्वारा पार्क में लाल पत्थर डालकर बाउंड्रीवॉल बनाई गई थी, लेकिन अब पत्थर उखड़ने लगा है। छाता नहीं बना। बुधवार को निवर्तमान पार्षद जसवंत सिंह ने पार्क में किए गए कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। इस मामले पर जसवंत सिंह नगरसेवक व उद्यान शाखा के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर शिकायत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here