फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत वर्ष 2019 में की गई घोषणा के बाद भी शहर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। शहर में बदरपुर बॉर्डर के अलावा सेक्टर नौ, सेक्टर-12 इस्माइलपुर, बसंतपुर, सूरजकुंड-ताल प्रदपुर रोड, शूटिंग रेंज रोड, वर्धन गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, बाईपास, आगरा कैनाल रोड जैसे कई स्थान हैं जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इससे बदमाशों का हौसला बढ़ता जा रहा है। घटना के बाद वे इन जगहों से फरार हो गए और पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा। पिछले माह बाइपास रोड पर एक युवक की लाश ट्रॉली बैग में मिली थी। बायपास पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस को आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत शहर के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाने थे। इसके तहत शहर में 159 जगहों पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। अब दूसरे चरण में अन्य जगहों पर कैमरे लगाए जाने हैं। इसे नगर निगम को पूरा करना है। नगर निगम ने इस बाबत प्लान भी तैयार कर लिया है, लेकिन वह अब भी फाइलों में दबा हुआ है।
आपको बता दे कि 159 जगहों पर लगे 1200 सीसीटीवी कैमरों में से 800 कैमरे ही काम कर रहे हैं। बायपास रोड पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते करीब 400 कैमरे हटा दिए गए हैं। शहर के अंदर भी करीब 100 कैमरे खराब पड़े हैं। इससे लाभ चोरों और बदमाशों को मिल रहा है। अभी तक ज्यादातर कैमरे पुराने शहर में ही लगाए गए हैं। इसके तहत ग्रेटर फरीदाबाद में अब तक कैमरे नहीं लगे हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह ग्रेटर फरीदाबाद में कार लूट में शामिल था। पकड़े जाने पर उसने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…