कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ध्यान दे! ट्रेन में ही चुकी है फूल सीटें

0
272
 कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ध्यान दे! ट्रेन में ही चुकी है फूल सीटें

अब कुछ दिनों बाद बहुत जल्द बच्चों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में लोग अपने पुश्तैनी घर या कहीं और घूमने जाते हैं। इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी है। सीटें फुल होने के कारण लोगों को आरक्षण नहीं मिल रहा है। बुधवार को स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई। लोग टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए। मई में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। 20 मई से ज्यादातर स्कूलों में छुट्टियां भी होने वाली हैं। ऐसे में लोग घर जाने के लिए रिजर्वेशन करवा रहे हैं। भीड़ बढ़ने से टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। यूपी, बिहार जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं और वेटिंग चल रही है।

 

टिकट वेटिंग लिस्ट में

कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ध्यान दे! ट्रेन में ही चुकी है फूल सीटें

आपको बता दे कि दार्शनिक स्थानों पर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में प्रति दिन 100 से अधिक प्रतीक्षा सूची भी होती है। मालवा एक्सप्रेस में 13 मई तक रोजाना 100 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट है। उज्जैनी एक्सप्रेस में 9, 10, 17 मई को 50 से ज्यादा और 30 व 31 मई को 100 से ज्यादा वेटिंग है। देहरादून एक्सप्रेस में प्रति दिन 120 से अधिक की प्रतीक्षा सूची है। अवध असम में 55, गोवा एक्सप्रेस में 60, केरल एक्सप्रेस में 20 प्रतीक्षालय हैं। इन ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी में प्रति दिन 10 से 30 की प्रतीक्षा अवधि होती है। लोगों को रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल पा रहा है। वापसी का टिकट मिलना भी मुश्किल हो रहा है।

 

टिकटों की कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए

कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ध्यान दे! ट्रेन में ही चुकी है फूल सीटें

वहीं आपको बताते चले कि आरपीएफ इंस्पेक्टर उत्तम तोमर ने बताया कि इन दिनों स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। गर्मियों में ज्यादातर लोग घर जाते हैं या कहीं घूमने जाते हैं। ऐसे में आरक्षण टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है, ऐसे में शहर के अलग-अलग हिस्सों में टिकटों की कालाबाजारी सक्रिय हो गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। एप के जरिए ट्रैकिंग कर इन्हें पकड़ा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here