Categories: Faridabad

फरीदाबाद के ठेकेदारों का पेमेंट रोकने पर हाईकोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार

अक्सर विवादों में रहने वाले फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। निगम के ठेकेदारों ने केस दर्ज कर अपने कार्यों के भुगतान की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने नगर निगम को इन ठेकेदारों के लंबित भुगतान का तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक नगर निगम किसी भी EXEN व SE को वेतन न दे। ठेकेदारों का आरोप है कि उनके बाद अधिकारियों द्वारा पसंद किए गए ठेकेदारों के काम का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कोर्ट ने इन सात ठेकेदारों के भुगतान के अलावा किसी अन्य ठेकेदार के भुगतान पर भी अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है।

 

ठेकेदारों का वेतन अटका

नगर निगम ठेकेदार संघ के प्रधान गिरिराज ने कहा कि नगर निगम लगातार ठेकेदारों को उनके काम का भुगतान नहीं कर रहा है। काम होने के बाद कई साल तक नगर निगम में फाइल एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास गुजरती रहती है। फिर भी भुगतान नहीं किया जा रहा था। मामले में सात ठेकेदार हाईकोर्ट गए थे। न्यायमूर्ति विनोद एस भारद्वाज ने उनके मामले की सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक नगर निगम के सभी पांचों EXEN और SE का वेतन रोका जाए।

 

छोटे ठेकेदार है ज्यादा परेशान

इस मामले में ठेकेदार बृजलाल चौरसिया ने बताया कि उनका दो करोड़ का भुगतान नगर निगम में अटका हुआ है। उन्होंने वार्ड-1 में आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) रोड, टाइल्स व सीवर लाइन का काम करवाया था, जिसमें 20 लाख का भुगतान बकाया है। वार्ड-23 में 80 लाख के काम का भुगतान तक नहीं किया गया। वार्ड-415 में आरएमसी रोड का निर्माण किया गया था, जिसमें एक करोड़ का भुगतान कई वर्षों से लंबित है। मैं अपना भुगतान लेने के लिए अदालत गया था। उन्होंने बताया कि ये काम उन्होंने 2020 से अगस्त-2022 के बीच करवाए हैं। काम पूरा होने के बावजूद नगर निगम भुगतान नहीं कर रहा था।

 

20 से 50 करोड़ की पेमेंट अटकी

बाटा आरओबी की मरम्मत के लिए नगर निगम पूर्व में तीन बार टेंडर निकाल चुका है, लेकिन कोई आवेदक सामने नहीं आया। ठेकेदारों ने बताया कि जिन सात ठेकेदारों द्वारा हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया है, उनका 10 करोड़ का भुगतान लंबित है। जिसे कोर्ट ने जल्द से जल्द देने को कहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी 10 करोड़ बाकी हैं और उनका भुगतान जो अटका हुआ है, जिसका ऑर्डर भी जल्द आ जाएगा। ऐसे में नगर निगम ने इन सात ठेकेदारों का 20 करोड़ का भुगतान अटका दिया है। वहीं ठेकेदारों का दावा है कि अन्य ठेकेदारों का 50 करोड़ से अधिक का भुगतान भी निगम में अटका हुआ है।

nitin

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

1 month ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

1 month ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

1 month ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

1 month ago