ग्रेटर फरीदाबाद की सेक्टर-76 पार्क फ्लोर सोसाइटी के लोग लंबे समय से पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। सोसायटी सदस्यों का आरोप है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सोसायटी में पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक साल पहले नई पाइप लाइन बिछाई थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है, जबकि सत्ता समाज में है उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी में बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि सेक्टर-76 पार्क फ्लोर सोसायटी में हुडा विभाग ने पानी की समस्या के समाधान के लिए नई पाइप लाइन बिछाई थी। उस समय विभाग ने कनेक्शन भी करा दिया था, लेकिन एक साल के दौरान विभाग के अधिकारियों ने एक बार भी इसकी सुध नहीं ली। इससे सोसायटी के सदस्यों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में समाज के लोग बोरवेल से सप्लाई हो रहे पानी से अपना दैनिक कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बिजली की समस्या समाज में बहुत विकट है। समाज में वर्तमान में एक एमवीए (मेगा वाट एम्पीयर) का आंशिक कनेक्शन है, लेकिन यह इतने लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है। समाज को कम से कम तीन एमवीए के आंशिक कनेक्शन की आवश्यकता होती है। कई साल बीत जाने के बाद भी समाज में बिजली की समस्या जैसे की तैसे बनी हुई है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…