Categories: Faridabad

बल्लभगढ़ डिपो को मिली 20 नई बसें, नई बसों को धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो में टाटा कंपनी की करीब 20 नई बसें आ गई हैं। उन बसों को यात्रियों की सुविधा के अनुसार धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर चलाया जाएगा। इसके लिए नए रूटों पर बसें शुरू करने से पहले परमिट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। परमिट मिलने के बाद नए रूट शुरू किए जाएंगे। इसमें कटरा, अजमेर, जयपुर, शिमला समेत अन्य जगहों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

धार्मिक स्थलों पर चलाई जाएगी बसें

बल्लभगढ़ बस डिपो से रोजाना 109 बसें विभिन्न रूटों पर चलती हैं जिनमें किलोमीटर स्कीम, वॉल्वो बस, मिनी बस और समाने रोडवेज बस शामिल हैं। ये सभी बसें राजस्थान, पंजाब, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में जाती हैं। इन राज्यों में बने पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखते हुए इसे लॉन्च किया गया है। अभी डिपो के पास 20 और नई बसें हैं, जिन्हें पास किया जाना है। पास होने के बाद इन बसों को डिपो से नए रूटों पर चलाया जाएगा। सोमवार को बसें गुजरेंगी।

 

इन रूटों पर चलाया जाएगा

वहीं इंस्पेक्टर ओम सिंह ने बताया कि सोमवार तक नई बसों की पासिंग कराई जाएगी। उसके बाद उन बसों के अस्थायी नंबर आएंगे। नंबर आने के बाद कुछ दिनों तक उन बसों को गुरुग्राम, पलवल होडल आदि स्थानीय रूटों पर चलाया जाएगा। नई बसों के स्थायी नंबर मिलने के बाद उन्हें नए रूटों पर चलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि ये नई बसें सहारनपुर, अजमेर, भरतपुर, कटरा, जयपुर, शिमला, जींद, हिसार, रोहतक आदि रूटों पर चलेंगी। इनमें से कुछ रूट ऐसे हैं जो कोरोना काल में बंद कर दिए गए थे। उन रूटों पर फिर से बस सेवा शुरू की जाएगी। नए रूट के लिए परमिट के लिए आवेदन कर दिया गया है। जैसे ही उन्हें परमिट मिलता है। इसके बाद बस सेवा शुरू हो जाएगी।

 

nitin

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago