1.5 करोड़ की लागत से बने दादा-पोता साइकिल ट्रैक पर जाम गई है काई, आवागमन न होना मुख्य कारण

0
218
 1.5 करोड़ की लागत से बने दादा-पोता साइकिल ट्रैक पर जाम गई है काई, आवागमन न होना मुख्य कारण

सिंचाई विभाग ने ढाई करोड़ रुपये की लागत से बल्लभगढ़-पियाला हाईवे के किनारे दादा-पोता साइकिल ट्रैक बनाया है, लेकिन लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल नहीं करने से इस पर काई जमा होने लगी हैं। यहां कोई पैदल या साइकिल चलाने नहीं आता। इसे देखने से ऐसा लगता है कि यह योजना सही उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर रही है।

 

चलने के लिए ट्रैक बनाया गया है

1.5 करोड़ की लागत से बने दादा-पोता साइकिल ट्रैक पर जाम गई है काई, आवागमन न होना मुख्य कारण

आपको बता दे कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग से बल्लभगढ़-पियाला हाईवे के साथ साहूपुरा के पास सेक्टर-2 से 64-62 तक साइकिल ट्रैक बनाने की योजना बनाई है। सरकार ने तैयार प्लान को मंजूरी दी और राधेश्याम नाम के एक ठेकेदार को टेंडर देकर उसका टेंडर बनवा दिया। यह दिसंबर-2022 में बनकर तैयार हो गया था। मकसद था कि दादा-दादी इस ट्रैक पर टहलने जाएं। इसलिए इसका नाम दादा पोटा ट्रैक दादा-पोता गया रखा गया।

1.5 करोड़ की लागत से बने दादा-पोता साइकिल ट्रैक पर जाम गई है काई, आवागमन न होना मुख्य कारण

युवा सुबह-शाम साइकिल चलाकर अभ्यास करते हैं। इसके दोनों ओर अच्छे पेड़ लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी ट्रैक का उद्घाटन किया। ट्रैक बनने के बाद यहां न तो दादा-दादी टहलने जा रहे हैं और न ही यहां युवा साइकिल चला रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि इस योजना पर ढाई करोड़ रुपए बर्बाद किए गए। अब लगता है कि योजना बनाते समय कहीं न कहीं चूक हो गई है। योजना तैयार करते समय कोई सर्वे नहीं किया गया कि लोग यहां दर्शन करने आएंगे या नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here