एक बार फिर फरीदाबाद के दो होनहार खिलाड़ी रणजीत भाटी और कंचन लखानी ने स्वर्ण और कास्य पदक जीतकर हरियाणा को गौरवान्वित किया है। बता दे, पैरा एथलीट रणजीत भाटी ने बेंगलुरु में आयोजित 5वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता है। वही इसी चैंपियनशिप में फरीदाबाद की एथलीट कंचन लखानी ने चक्का फेंक में स्वर्ण और भाला फेंक में कांस्य जीतकर औद्योगिक नगरी और हरियाणा का नाम रोशन किया।
हरियाणा के खिलाड़ियों ने किया कमाल
4 से 7 मई तक हुई इस चैंपियनशिप में 11 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रणजीत ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर जुलाई-2023 में पेरिस में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। रणजीत ने F-57 वर्ग में प्रतिस्पर्धा की और 43.91 मीटर की दूरी से भाला फेंका। इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी रणजीत भाटी के नाम था, जो 43.80 की दूरी से भाला फेंकने का था। हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी इस वर्ग में रजत और कांस्य पदक भी जीते हैं। रेवाड़ी के प्रवीण ने 40.64 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर रजत पदक जीता और कैथल के विक्रम ने 39.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर कांस्य पदक जीता। कंचन लखानी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता मनोहर लखानी-पुष्पा लखानी, कोच नरसी राम की मेहनत को दिया।
फरीदाबाद के होनहार खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
एनआईटी के मूल निवासी हैं कंचन लखानी और वर्तमान में ग्रेटर फरीदाबाद में रहती हैं। वहीं रंजीत भाटी ने अपना स्वर्ण पदक अपने दिवंगत कोच पवन कुमार को समर्पित किया, जिनका कलानौर में चार दिन पहले निधन हो गया था। रंजीत भाटी ने इससे पहले पिछले साल मोरक्को में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।