हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तीन माह में विभाजित सेक्टर 62-63 की दशा सुधारने का काम करेगा। एचएसवीपी सड़क की विशेष मरम्मत पर करीब एक करोड़ दो लाख रुपये खर्च करेगी। सेक्टर 62-63 की डिवाइडिंग रोड दोनों सेक्टरों को बल्लभगढ़ शाहूपुरा रोड और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से जोड़ने का काम करती है। वर्तमान में इस सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। सड़क कई जगह से टूटी हुई है। सड़क में गड्ढों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क की हालत सुधारने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि वहीं अब एचएसवीपी ने इस सड़क की विशेष मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी है। इस पर करीब एक करोड़ दो लाख रुपये खर्च होने हैं। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक काम शुरू हो जाएगा। इसके बनने से सेक्टर 62, 63 व सेक्टर 64, 65 व साहूपुरा रोड से आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। एचएसवीपी के ईएक्सईएन अजीत सिंह ने कहा कि सेक्टर 62-63 डिवाइडिंग रोड का काम जल्द शुरू किया जाएगा। काम पूरा करने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की गई है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा सेक्टर 65 में विकसित किया जा रहा शॉपिंग सेंटर अगले दो महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। एचएसवीपी के ईएक्सईएन अजीत सिंह ने बताया कि सेक्टर 65 स्थित शॉपिंग सेंटर में पार्किंग आदि विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। हम इसे दो महीने में तैयार कर लेंगे। इसके निर्माण से आसपास के कई सेक्टर के लोगों को सुविधा होगी। सेक्टर 65 एचएसवीपी के नए क्षेत्रों में से एक है। अब यहां काफी आबादी बस गई है, इसलिए सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। सेक्टर में मार्केट स्पेस के लिए पहले ही जगह छोड़ दी गई थी। अब एचएसवीपी ने शॉपिंग सेंटर को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। इस कार्य पर करीब 71 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…