केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत भूमि वीरों और महापुरुषों की जननी है। यहां की संस्कृति और मान्यताओं में देशभक्ति सर्वोपरि है। क्षत्रिय समाज ने हमेशा देश के विकास के लिए काम किया है। केंद्रीय मंत्री सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित क्षत्रिय महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हमारी युवा पीढ़ी को अतीत में पढ़ाए गए गलत इतिहास को सही करने का लगातार प्रयास कर रही है।
एनसीईआरटी में दिखेगा बदलाव जल्द
वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा तमाम विरोध के बावजूद हमारा प्रयास जारी है, उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन करने वाली हमारी इतिहास की किताबों में अब देश के सच्चे वीरों और अमर बलिदानियों को उनका उचित स्थान दिया जा रहा है। यह बदलाव आपको एनसीआरटी की किताबों में धीरे-धीरे दिखेगा। विशिष्ट अतिथि एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वतंत्रता संग्राम के एकमात्र योद्धा थे, जिन्होंने इतने लंबे समय तक देश और धर्म के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने की। इस मौके पर सांसद सुखबीर सिंह, सोहना विधायक संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
जटौली में अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया
आपको बता दे कि बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने जटौली गांव के सामुदायिक केंद्र में स्थापित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। सूचना पर समाज के लोग जुट गए। पुलिस और गांव के सरपंच ने लोगों को दूसरी मूर्ति स्थापित करने के लिए राजी कर शांत कराया। सरपंच की शिकायत पर गढ़पुरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सरपंच गिर्राज सिंह ने शिकायत में कहा कि रात में कुछ अज्ञात बदमाशों ने सामुदायिक केंद्र में स्थापित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया।