एक डॉक्टर ने अपने पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसकी बाइक में छुपाई चरस, पुलिस ने दबोचा युवक को

0
337
 एक डॉक्टर ने अपने पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसकी बाइक में छुपाई चरस, पुलिस ने दबोचा युवक को

रंजिश का बदला लेने के लिए बल्लभगढ़ के मलेरना रोड स्थित क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने नशा तस्करी के आरोप में एक युवक को फंसा दिया। डॉक्टर ने युवक की बाइक में 72 ग्राम चरस छिपा दी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक की बाइक से चरस बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस की गहन छानबीन के बाद मामला सामने आया।

 

मासूम की बाइक में रखी चरस

एक डॉक्टर ने अपने पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसकी बाइक में छुपाई चरस, पुलिस ने दबोचा युवक को

आपको बता दे कि क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह और उनकी टीम ने साजिश रचने वाले आरोपी डॉक्टर को दबोच लिया। आरोपी की पहचान डॉ. सतबीर उर्फ विनय के रूप में हुई है। वह मोहना रोड पर क्लीनिक चलाता है। रंजिश के चलते आरोपियों ने मासूम की बाइक में चरस डाल दी थी। सूचना पर पुलिस ने हेमचंद नामक युवक को गिरफ्तार कर 72 ग्राम चरस बरामद की। हेमचंद ने पूछताछ में बताया कि वह नशा नहीं करता है। सतबीर उर्फ विनय उससे रंजिश रखता है। क्राइम ब्रांच ने जांच को और आगे बढ़ाया तो पता चला कि आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक पर एक महिला काम करती थी। हेमचंद के साथ जागरण में गीत गाया करते थे। सतबीर को यह बात अच्छी नहीं लगी। इसी बात को लेकर डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट हो गई। जब महिला क्लीनिक से निकली तो डॉक्टर हेमचंद को फंसाने के लिए प्लान बुनने लगा।

 

ऐसे दिया घटना को अंजाम

एक डॉक्टर ने अपने पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसकी बाइक में छुपाई चरस, पुलिस ने दबोचा युवक को

आपको बताते चले, आरोपी डॉक्टर से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने हेमचंद की मोटरसाइकिल में जीपीएस डिवाइस लगा रखा था और एक ऐप के जरिए उसे ट्रैक करना शुरू कर दिया। वह लगातार हेमचंद की मोटरसाइकिल की लोकेशन पता कर रहा था। आरोपी ने पलवल से अपने एक परिचित से चरस मंगवाई और हेमचंद की मोटरसाइकिल में डाल दी। मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि हेमचंद को फंसाने के लिए सतबीर ने जाल बुना था। पुलिस ने झूठी सूचना देकर मासूम को फंसाने के आरोप में सेक्टर-8 थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक जीपीएस डिवाइस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here