Categories: Faridabad

HSVP ने 5 करोड़ खर्च कर लगाए पौधे जो धरातल पर दिखते नहीं, कहीं ये गड़बड़ी की तो बू नहीं?

बाईपास रोड पर दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के निर्माण कार्य के कारण गिरे पेड़ों को बदलने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) को 18 किलोमीटर की ग्रीनबेल्ट में 5 करोड़ रुपये के पेड़ लगाने थे। ये पौधे कहां लगाए गए इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है। आशंका है कि पौधे लगाने के नाम पर कही करोड़ों का घोटाला तो नही हुआ है। हाल ही में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) के तत्कालीन CEO सुधीर राजपाल ने इस संबंध में अफसरों से सवाल पूछा कि पांच करोड़ रुपये के पौधे कहां लगे हैं? तो असंतोष जवाब सुनने को मिले। अधिकारियों को जांच कर मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा था, लेकिन अब कोई भी अधिकारी इस बारे में बात करने को राजी नहीं है।

 

5 करोड़ राशि लेने के बावजूद HSVP ने नही लगाए पौधे

सराय ख्वाजा से शुरू होकर बाइपास सड़क बल्लभगढ़ होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग कैली तक जाती है, यहां डेढ़ साल से एक्सप्रेस-वे लिंक रोड बनाने का काम चल रहा है। इसी दौरान बायपास के 18 किमी के दायरे में ग्रीनबेल्ट से सैकड़ों पेड़ काटे गए थे। अब नियमों के अनुसार जो भी एजेंसी पेड़ काटती है, उसमें एक पेड़ की जगह 10 गुना ज्यादा पेड़ लगाने का प्रावधान है। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 5 करोड़ रुपये की राशि HSVP को सौप दी थी, ताकि इस पैसे से फिर से पौधे लगाए जा सके।

 

धरातल पर अफसरों के बयान को रौंदती है सच्चाई

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में एचएसवीपी के अधिकारी पौधे लगाने की बात कह चुके हैं, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बता दे, सराय ख्वाजा से नेशनल हाईवे कैली बायपास पर कुल 18 किलोमीटर तक ग्रीनबेल्ट पैच बनाया गया है। कुछ हिस्सों में एक्सप्रेस-वे लिंक रोड का काम भी चल रहा है। इसी दौरान देखने पर पता चला की ग्रीनबेल्ट में पौधे नहीं लगे है। पौधारोपण कर फेंसिंग भी की जानी थी, लेकिन यह भी बाइपास पर नजर नहीं आई।

 

जिम्मेदारी से पलड़ा झड़ते अधिकारी

मामले में जब एफएमडीए के पर्यावरण विंग के अधिकारी सुभाष यादव से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि सीईओ ने इस बारे में पता लगाने का आदेश दिया है। अब मौके पर जाकर देखा जाएगा कि कहां पौधे रोपे गए हैं। उनकी रिपोर्ट बैठक में रखी जाएगी। जब हमने एचएसवीपी की प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें इस प्रोजेक्ट की फाइल भी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आप एसई से बात करें। जब एसई संदीप दहिया को बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनका इस प्रोजेक्ट से कोई लेना देना नहीं है। आप EXEN हॉर्टिकल्चर से बात करें। जब एक्सईएन अश्विनी गौर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप इस बारे में एसडीओ से बात करें।

nitin

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago