हरियाणा सरकार ने एक शिक्षक से 14 साल बाद वापस लिया पुरस्कार, शिक्षक पर हैं लाखों के घोटाले का आरोप

0
238
 हरियाणा सरकार ने एक शिक्षक से 14 साल बाद वापस लिया पुरस्कार, शिक्षक पर हैं लाखों के घोटाले का आरोप

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लकड़पुर में पदस्थ संस्कृत शिक्षक यतेंद्र कुमार शर्मा से 14 साल बाद राज्य शिक्षक पुरस्कार वापस ले लिया गया है। उसने वर्ष 2009 में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि उसने तीन साल तक आठवीं कक्षा का नेगेटिव बोर्ड रिजल्ट नहीं दिखाया और रुपये का गबन भी किया। जैसे ही यह मामला शिक्षा विभाग के नवनियुक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर के सामने आया तो उन्होंने उचित कार्रवाई के आदेश दे दिए।

 

6 लाख रुपए के घोटाले का आरोप

हरियाणा सरकार ने एक शिक्षक से 14 साल बाद वापस लिया पुरस्कार, शिक्षक पर हैं लाखों के घोटाले का आरोप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर फरीदाबाद में भवन निर्माण के दौरान उसने करीब छह लाख रुपये का गबन किया और रुपये का गबन भी किया। इस संबंध में विभागीय जांच भी की जा रही है, लेकिन कुछ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मुनेश चौधरी का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस मामले की जांच चल रही है। विभाग की ओर से जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका पालन किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here