ग्रेटर फरीदाबाद में तैयार होने जा रहा है जिमखाना क्लब, लगेंगे 16 करोड़ रूपए 

0
534
 ग्रेटर फरीदाबाद में तैयार होने जा रहा है जिमखाना क्लब, लगेंगे 16 करोड़ रूपए 

अब ग्रेटर फरीदाबाद में करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब भवन का निर्माण कराया जायेगा। संशोधित अनुमान शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। आपको बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने पिछले साल जिमखाना क्लब के भवन निर्माण के लिए करीब 13 करोड़ रुपये का एस्टीमेट स्वीकृति के लिए भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया. हालांकि, अब डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे इसका अनुमान बढ़कर 16 करोड़ रुपए हो गया है।

 

जिमखाना क्लब बनाया जाएगा

ग्रेटर फरीदाबाद में तैयार होने जा रहा है जिमखाना क्लब, लगेंगे 16 करोड़ रूपए 

बता दे कि ग्रेटर फरीदाबाद में अब कई सोसायटियां विकसित हो गई हैं और हजारों परिवार वहां रहने लगे हैं। ऐसे में सीएम मनोहर लाल ने यहां जिमखाना क्लब बनाने का ऐलान किया था। जिमखाना क्लब में टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट अलग-अलग बनाए जाएंगे। इसके अलावा जिम, टेबल टेनिस और स्वीमिंग पूल की भी व्यवस्था होगी। यहां मल्टीपरपज हॉल के साथ ही एक रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। एचएसवीपी एसई संदीप दहिया ने बताया कि डिजाइन में बदलाव के चलते संशोधित एस्टीमेट को मंजूरी के लिए भेजा गया है। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here