ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने वाली मंझावली पुल परियोजना का काम एक बार फिर ठप हो गया है। इस बार धन की कमी के कारण काम प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही फसल कटाई का सीजन होने से लेबर की भी समस्या हो रही है। नतीजतन, परियोजना के पूरा होने में लगातार देरी हो रही है। अभी तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मार्च 2023 की डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन अब अधिकारी कह रहे हैं कि दिसंबर 2023 तक काम पूरा कर लिया जाएगा।
स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए मंझावली पुल परियोजना पर काम चल रहा है। परियोजना के तहत यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। इसके साथ ही यूपी और हरियाणा में 24 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। फरीदाबाद में नचौली होते हुए मंझौली जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। पुल की आधारशिला वर्ष 2014 में रखी गई थी। कई औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वर्ष 2018 में पुल का काम शुरू किया गया था। तरह-तरह की बाधाओं के कारण पुल के काम में देरी होती रही। पिछले साल के अंत में यमुना नदी पर पुल बनाने का काम पूरा हो गया था, लेकिन अब इसकी अप्रोच रोड बनाने, पुल से शहर तक आने वाली सड़क को चौड़ा करने और यमुना नदी पर करीब 900 मीटर का काम चल रहा है।
वहीं पीडब्ल्यूडी ने हाल ही में एप्रोच रोड बनाने और सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया था, लेकिन ठेकेदार को पैसा नहीं देने के कारण काम ठप पड़ा है। ठेकेदार को पिछले कई दिनों से पैसा जारी नहीं किया गया है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रदीप सिंधु ने बताया कि वित्तीय वर्ष का महीना बंद होने के कारण भुगतान नहीं हो सका, जिसके कारण कुछ भुगतान में देरी हुई है। यह फसलों की कटाई का समय है, जिससे मजदूर कटाई में लगे हैं। जल्द ही दिक्कतें दूर होंगी और काम तेज गति से शुरू होगा।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…