शहर के हजारों लोग इन दिनों चौतरफा समस्याओं का सामना कर रहे हैं, न बिजली है न पानी। शेष पत्थर गर्मी उत्सर्जित कर रहा है। लोगों का कहना है कि अगर अधिकारी चाहते तो बिजली-पानी की समस्या का समाधान हो सकता था। अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा सोमवार को भी कई कॉलोनियों, सेक्टरों और सोसायटियों को भुगतना पड़ा। लोगों का आरोप है कि प्रिंसेस पार्क और एसपीआर सोसायटी समेत कई सेक्टरों में तीन दिन से 4 से 5 घंटे बिजली कटौती हो रही है। इस वजह से लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ता है।
यहां ज्यादा परेशानी
बता दे कि ग्रीन फील्ड, सेक्टर-6, 7, 12, 16, 11, 7डी, जवाहर कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, बसेलवा कॉलोनी, सेक्टर-18, पुराना बाजार, एसपीआर सोसाइटी, भारत कॉलोनी, नंगला एन्क्लेव में बिजली-पानी की समस्या है। खेड़ी अनुमंडल के एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। काम पूरा होने से लोगों को जल्द राहत मिलेगी।
पारा गिरा, अभी गर्मी से राहत नहीं
फरीदाबाद में सोमवार को भी भीषण गर्मी रही। गर्म हवाएं भी चलीं। आने वाले दिनों में राहत के आसार हैं। कृषि विवि हिसार ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले दो दिनों से फरीदाबाद में तापमान 41 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है कि 16 मई की रात से 18 मई तक फरीदाबाद में बादल छाए रह सकते हैं। तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। फरीदाबाद में 21 मई तक अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।